Wednesday, 18 April 2012

अरविंद लैक्सिकन अब ऑनलाइन

अरविंद लैक्सिकन अब ऑनलाइन


पिछले दिनों श्‍लाका पुरस्‍कार से सम्‍मानित वरिष्‍ठ पत्रकार कोशाकार अरविंद कुमार की बहुप्रतीक्षित वेबसाइट अरविंद लैक्सिकन लांच हो गई है. पूर्व में इस वेबसाइट को स्‍वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्‍त को अथवा हिंदी दिवस 14 सितम्‍बर को लांच किए जाने की योजना थी, परन्‍तु इसे 24 जून को उस समय लांच किया गया जब अरविंद कुमार को श्‍लाका सम्‍मान दिया गया.

अरविंद लैक्सिकन वेबसाइट के दो मुख्य भाग है. अरविंद लैक्सिकन - यह ऑनलाइन हिंदी-इंग्लिश-हिंदी थिसारस-शब्दकोश और भाषाखोजी है. आजकल हर कोई कंप्यूटर पर काम कर रहा है. किसी के पास न तो इतना समय है ना धैर्य कि कोश या थिसारस के भारी भरकम किताबों के पन्ने पलटे. आज चाहिए कुछ ऐसा जो कंप्यूटर पर हो या इंटरनेट पर तथा जल्‍द उपलब्‍ध हो. अभी तक उन की सहायता के लिए कंप्यूटर पर कोई हैंडी और तात्कालिक भाषाई उपकरण या टूल नही था. इसी कमी को देखते हुए अरविंद कुमार ने अरविंद लैक्सिकन को तैयार किया.